Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर युवती ने एक उबर कैब चालक की पिटाई कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवती ने चालक को बेरहमी से पीटा और ये पूरा तमाशा बीच चौराहे पर हुआ। वहीं जब कुछ लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया तो युवती उन पर भी चिल्ला उठी और एक बचाने वाले पर तो हाथ भी उठा दिया । इस पुरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Lucknow: पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल
सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिसकर्मियों के सामने चालक को पीटने पर नाराजगी जताई है कि आखिर पुलिस वहां हाथ पर हाथ रखे कैसे बैठी रही। बता दें की वीडियो में पिट रहे शख्स का नाम सहादत अली है। वो वजीरगंज के सिटी स्टेशन निवासी हैं और रोज़ी रोटी के लिए उबर चलाते हैं।
कैब ड्राइवर की जमकर पीटा
बताया जा रहा है कि शनिवार रात अवध चौराहे पर रेड सिग्नल होने पर वो रुक गए। इसी दौरान पीछे से आई युवती ने कार चलाने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कथित रूप से उबर कार ने युवती को हलकी ठोकर मार दी और फिर युवती ने गुस्से में कैब ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी।
पीड़ित का फोन भी तोड़ा
इस महिला ने पुलिस के सामने मारपीट करने के साथ ही पीड़ित का फोन भी तोड़ दिया था। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल ख्याती गर्ग का कहना है कि अब तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लोग कहते दिखे की फेक femanism के नाम पर एक लाचार कैब ड्राइवर की पिटाई शर्मनाक है।