नई दिल्ली: सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने संसद टीवी के ऑफिशियल अकाउंट को बंद कर दिया है। अब संसद टीवी ओपन करने पर कम्यूवनिटी गाइडलाइंस के उल्लंयघन की चेतावनी दिख रही है। असल में संसद टीवी का यूट्यूब हैक कर कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। ये हरकत हैकर्स ने ही की है।
संसद टीवी के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि हैकर्स ने चैनल को हैक करके यूट्यब की गाइड लाइन तोड़ दी। हैकर्स ने अकाउंट हैक करके नाम भी बदल दिया। संसद टीवी की जगह Ethereum नाम कर दिया। टीवी के चैनल पर 15 फरवरी रात एक बजे एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की गई।
पुनीत कुमार ने बताया कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस अलर्ट की जानकारी दी। हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है। यूट्यूब पर आपको सख्त गाइडलाइन का पालन करना होता है।
Tamilnadu: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, खफा युवती ने किसी और से कर ली शादी
Gujarat: 70 साल की महिला ने दिया बेटे को जन्म, 45 साल बाद घर में गूंजी किलकारी
51ट्रैक्टरों में बारातियों को सवार कर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा