नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा की पुलिस भी इस मामले से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। बता देेंं कि मूसेवाला मर्डर केस में बठिंडा से शार्प शूटर केशव और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
केशव पर हत्यारों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। वहीं केशव 29 मई को केकड़ा के साथ देखा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। गोल्डी बरार ने सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी मूसेवाला की हत्या के मामले में इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लारेंस के जेल चले जाने के बाद गैंग की कमान कनाडा में बैठकर गोल्डी बरार संभालता है। लारेंस सिर्फ जेल में बैठकर इशारा करता है और कानाडा में बैठा गोल्डी उस पर अमल करता है। बता दें कि गोल्डी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में बैठे शूटर से कांटेक्ट करके उन्हें तैयार करता है। जिसके बाद टास्क देकर वारदातों को अंजाम दिलवाता है।
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को जवाहरके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस के बाद गोल्डी बरार ने कनाडा से ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई के नाम से भी फेसबुक पर कबूलनामा किया गया था।
PM Modi: पीएम मोदी ने रात में नए संसद भवन निर्माण स्थल का किया दौरा, कार्यों का किया निरीक्षण