Goa Election: गोवा वासियों के लिए अरविंद केजरीवाल का 13 सूत्री मॉडल

Spread the love with your friends

गोवा: गोवा की सियासत में इस बार आम आदमी पार्टी भी एंट्री कर रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने गोवा की जनता के सामने मुफ्त बिजली-पानी समेत 13 सूत्री एंजेडा रखा।

गोवा पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा, राज्य में AAP की सरकार बनी तो हम 13 प्वॉइंट एजेंडे पर काम कर भविष्य का गोवा बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा, हम फ्री में बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा देंगे। इसके अलावा 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देंगे। इससे हर परिवार को हर साल दो लाख रुपए की बचत होगी।

‘PM मोदी ने दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट’

गोवा के लोगों से रूबरू होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमने ईमानदार सरकार चलाकर दिखाई है। आम आदमी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है। केजरीवाल ने कहा, हम पर पुलिस और सीबीआई की रेड हुई, हमारी 400 फाइलों की जांच हुई, लेकिन उनको एक भी गलती नहीं मिली। आजाद भारत में अब तक की सबसे ईमानदार पार्टी, आम आदमी पार्टी है, हम गोवा में भी भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार सरकार देंगे।

AAP के 13 सूत्री मॉडल में क्या-क्या

अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लोगों के सामने 13 सूत्रीय मॉडल पेश किया। जिसमें मुफ्त, बिजली पानी, रोजगार, बेहतर शिक्षा, हेल्थ सेक्टर में विकास, ट्रेड-इंडस्ट्री से रेड और इंस्पेक्टर राज खत्म करने और माइनिंग शुरू कर लोगों को जमीन वापस दिलवाने का वादा किया। इनके अलावा टूरिज्म, किसानों की समस्या, महिलाओं को 1 हजार हर महीने देने, बेहतर सड़कें और व्यापार को बढ़ावा देने का वादा किया।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com