रांची: झारखंड सरकार के बजट में इस बार महिलाओं, नौजवानों और किसानों पर फोकस होगा। इनके अलावा सरकारी विभागों में भी प्रमोशन पर ध्यान दिया जाएगा। बजट में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के अलावे निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर और कौशल विकास के जरिये रोजगार मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा।
झारखंड विधानसभा बजट सत्र में राज्य कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हट जाएगी। उससे पहले राज्य सरकार प्रमोशन देने के लिए नई प्रमोशन नीति विधेयक लाएगी। विधेयक पारित होते ही राज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी।
इसके बाद नई प्रमोशन नीति लागू कर दी जाएगी। यानी कई दिनों से सरकारी विभागों में रूका कर्मचारियों का प्रमोशन का रास्ता क्लियर हो जाएगा।
वहीं, बजट सत्र में विधेयक पेश होने के बाद आरक्षित कर्मचारियों को ऊंचे पदों पर वरीयता का लाभ मिलेगा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस
हेमंत सोरेन सरकार ने शहरी विकास के लिये कुछ खास योजना की शुरुआत करने की योजना बनाई है। जिसे बजट 2022-23 में अप्लाई किया जा सकता है। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वरोजगर से जोड़ने के लिये बजट में पहले के मुकाबले अधिक राशि का प्रावधान करने की उम्मीद है।
1 thought on “Jharkhand Budget: सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटेगी, रोजगार और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस”