नई दिल्ली: नौकरी का इंतजार करने वाले लोगों के लिए बड़ी गुड न्यूज है। दरअसल मोदी सरकार लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। ये जानकारी खुद सरकार की तरफ से दी गई है। दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि अगले डेढ़ साल में मोदी सरकार 10 लाख नौकरियां देगी।
पीएमओ ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए। आइए जानते हैं कि क्या है अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का मिशन मोड।
सरकार का मिशन मोड
- सभी विभागों और मंत्रालयों में रिक्त पड़े पदों की समीक्षा करने के बाद सरकार का निर्णय
- अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश
- ये भर्तियां मिशन मोड में होंगी
- पिछले कई साल से सरकारी पदों पर भर्तियां नहीं हो रही हैं
- सूत्रों के मुताबिक सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं
- सूत्रों की मानें तो पहले राउंड में सेना के 40 हजार पद भरे जाएंगे
- सेना में दो साल से भर्ती नहीं हुई है
- सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केवल रेलवे में ही करीब तीन लाख पद खाली पड़े हैं
- रेलवे में 15,07694 स्वीकृत पद हैं जबकि भरे गए पदों की संख्या 12,70399 हैं
- इसी तरह डाकतार विभाग में करीब 90 हजार पद खाली हैं
- रेवेन्यू विभाग में करीब 75 हजार पद खाली हैं
- रक्षा (सिविल) में करीब ढाई लाख पद खाली हैं
- होम मिनिस्ट्री में करीब एक लाख 30 हजार पद खाली पड़े हैं
केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएमओ की तरफ से नौकरी के एलान पर ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक और कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है।
विपक्ष लगातार देश में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्द बनाता रहा हैऔर केंद्र सरकार पर इसे लेकर हमला बोलता रहा हैऔर ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से इस कदम के ऐलान ने जरूर उन लोगों को राहत दी है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर इसके योग्य हैं।
1 thought on “मोदी सरकार की तरफ से युवाओं के लिए बड़ी राहत, किया 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान”