नई दिल्ली: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद रात करीब 8.45 मिनट पर, नई दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर गए। उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि पीएम मोदी बिना किसी पूर्व जानकारी के अचानक निरीक्षण करने पहुँचे। सेंट्रल विस्टाा प्रॉजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। करीब एक घंटे तक उन्होंेने घूम-घूमकर कितना काम हुआ है, क्याज बचा है, यह सब समझा।
PM Modi: पिछले साल रखी थी नई संसद की आधारशिला
बता दें कि नए संसद भवन की कंस्ट्रक्शन साइट पर पीएम मोदी पहली बार पहुँचे थे। पीएम मोदी ने पिछले साल नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सेंट्रल विस्टाी प्रॉजेक्टप के अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले महीने कहा था कि अगली गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को नए सेंट्रल विस्टा पर होगी। आज़ादी के 75वें साल पर संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद में होगा। सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट् के तहत सिर्फ नई संसद ही नहीं, केंद्र सरकार के कार्यालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास, विशेष सुरक्षा समूह भवन और उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव के लिए एक सचिवालय का निर्माण भी होना है।

PM Modi: नये भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप होगी संसद
बता दें, नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा। राज्यसभा का भी आकार बढ़ेगा। कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा। नए संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। शहरी कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नया संसद भवन वर्ष 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नये भारत की आवश्यकताओं तथा आकांक्षाओं के अनुरूप होगा।
Bollywood: जन्म के तीन महीने बाद सामने आया प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम, संस्कृत और लैटिन का मेल
KGF 2: रॉकी भाई का गजब फैन, शादी के कार्ड में यश का फेमस डायलॉग छपवाया
Bollywood: कर्मचारी के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, परिवार से मिलने पहुंचे गांव
आमिर खान ने मीडिया के साथ मनाया बर्थडे, कहा- दो सालों में बदल गया
Bollywood: एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई- ट्विंकल खन्ना
Bollywood: ‘शाहरुख के देश से हो, मुझे भरोसा है’ जब किंग खान के फैन ने विदेश में की महिला की हेल्प
Bollywood: कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी छाई तो रणवीर सिंह ने अनाथालय में किया सेलिब्रेट
Bollywood: आलिया भट्ट ने शेयर की अफ्रिका ट्रिप की फोटोज, नो मेकअप लुक में लगी बेहद क्यूट
Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज