नई दिल्ली: PM Modi US Visit: बीते दिन नई दिल्ली से पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए थे जो अब वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं। वॉशिंगटन से पीएम मोदी अब सीधे पेंसिलवेनिया एवेन्यू स्थित होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल के लिए रवाना होंगे और यही ठहरेंगे। जिसके बाद पीएम अपने होटल में हीं अलग-अलग CEO से मुलाकात करेंगे और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे।
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से करेंगे मुलाकात
बता दें, अमेरिकी एयरपोर्ट पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी भी मौजूद रहे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।

वहीं, पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया और ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की।। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई नेताओं को धन्यवाद भी दिया।
Grateful to the Indian community in Washington DC for the warm welcome. Our diaspora is our strength. It is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world. pic.twitter.com/6cw2UR2uLH
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2021
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को करेंगे संबोधित
क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। अमेरिका क्वाड समूह की मेजबानी कर रहा है जिसमें समूह के नेता भी हिस्सा लेंगे। इसके जरिये अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है। पीएम मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। इस मुलाकात में पीएम मोदी CEOs में क्वालकॉम के अध्यक्ष एवं CEO, एडोब के चेयरमैन, फर्स्ट सोलर के CEO, जनरल ऐटौमिक्स के चेयरमैन एवं CEO और ब्लैकस्टोन के संस्थापक से भी मुलाकात करेंगे।
PM Modi Speech: प्रधान मंत्री मोदी ने 5 अगस्त को क्यों बताया विशेष दिन?
Mika the voti: जानिए मीका दी वोटी शो में कौन होंगी शो की विनर और Mika Singh के दिल की राजकुमारी
बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिहं 6 जूलाई को मना रहे हैं अपना 37वां जन्मदिन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी
1 thought on “PM Modi US Visit: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, काफिला रोक कर किया लोगों का धन्यवाद |”