नई दिल्ली: PM Modi Speech: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त को विशेष तारीख बताते हुए कहा कि इसी दिन भारत को हॉकी में मेडल मिला साथ ही राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हुआ और अनुच्छेद 370 को हटाया गया। इसिलए इस दिन को पीएम मोदी नें विशेष बातया। उसके बाद उन्होंने कहा, यह वही 5 अगस्त है जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
PM Modi Speech: देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया
पीएम मोदी ने कहा, ”करीब 4 दशक बाद ये स्वर्णिम पल आया है जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है, आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को फिर से हासिल करने की तरफ देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। ”
(PM Modi Speech) संसद न चलने पर भी की चर्चा
पीएम ने इस दौरान विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया। संसद नहीं चलने को लेकर कहा, ”एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हासिल कर रहे हैं। जीत का, गोल के बाद गोल कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरह से सेल्फ गोल कर रहे हैं। देश क्या हासिल कर रहा है, इससे इन्हें कोई सरोकार नहीं है।”
विपक्ष को ठराया ज़िम्मेदार
उसके बाद मोदी ने आगे कहा, ‘यह लोग अपने स्वार्थ के लिए देश का समय और देश की भावना दोनों को ही आहत करने में जुटे हैं। भारत की संसद का अपने स्वार्थ के लिए निरंतर अपमान कर रहे हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री ने कहा “लेकिन इस देश की महान जनता ऐसी स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकती। यह लोग देश को देश के विकास को रोकने की कितनी भी कोशिश कर ले, पर यह देश इनसे रुकने वाला नहीं है। वह संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 130 करोड़ जनता देश को रुकने न देने में लगी हुई है।”
KGF 2: रॉकी भाई का गजब फैन, शादी के कार्ड में यश का फेमस डायलॉग छपवाया
Bollywood: कर्मचारी के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, परिवार से मिलने पहुंचे गांव
आमिर खान ने मीडिया के साथ मनाया बर्थडे, कहा- दो सालों में बदल गया
Bollywood: एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई- ट्विंकल खन्ना
Bollywood: ‘शाहरुख के देश से हो, मुझे भरोसा है’ जब किंग खान के फैन ने विदेश में की महिला की हेल्प
Bollywood: कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी छाई तो रणवीर सिंह ने अनाथालय में किया सेलिब्रेट
Bollywood: आलिया भट्ट ने शेयर की अफ्रिका ट्रिप की फोटोज, नो मेकअप लुक में लगी बेहद क्यूट
Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज
Chakda Xpress: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा का कमबैक, Netflix प्रोमो रिलीज
1 thought on “PM Modi Speech: प्रधान मंत्री मोदी ने 5 अगस्त को क्यों बताया विशेष दिन?”