नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के मेन गेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रविवार सुबह किसी अज्ञात ने वहां खालिस्तानी झंडा बांध दिया। हालांकि पुलिस के मुताबिक, उस झंडे को तुरंत ही वहां से हटा दिया गया।
विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे के मामले में विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। ट्विटर पर तजिंदर बग्गा मामले पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, ”पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए।”
पूरी भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.
जो सरकार विधान सभा ना बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गयी।
— Manish Sisodia (@msisodia) May 8, 2022
मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार के बारे में आगे लिखा, ”जो सरकार विधानसभा न बचा पाए, वो जनता को कैसे बचाएगी। ये हिमाचल की आबरू का मामला है, देश की सुरक्षा का मामला है। बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो गई।”
सीएम जयराम ठाकुर ने क्या कहा
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। पंजाब में मिली जीत के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी के यहां भी चुनाव में उतरने की पूरी संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस काम को कायरतापूर्ण बताते हुए कड़ी निंदा की है।
इसी का फायदा उठाकर यह कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 8, 2022
वहीं कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा ने एएनआई को बताया, ”यह घटना देर रात या अहले सुबह हुई होगी। हमने विधानसभा गेट से उस खालिस्तानी झंडे को हटा दिया है। वहीं, एसडीएम ने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश ओपन प्लेसेज एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। हम लोगों के लिए यह जगाने वाली घटना है और हमें ज्यादा सतर्क होकर काम करना होगा