मेरठ में हिंदुओं के पलायन पर CM योगी की कार्रवाई, IG और SSP को हटाया

Spread the love with your friends

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला इन दिनों हिंदुओं के पलायन के लिए चर्चा में बना हुआ है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस पर सोमवार को प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने कहा था कि अब हम सत्ता में आ गए हैं तो अब कोई पलायन नहीं करेगा।

अब इस पर एक्शन लेते हुए सीएम योगी ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। योगी सरकार ने सोमवार देर रात कई पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पलायन की खबरों के बीच मेरठ के आईजी और एसएसपी को भी हटा दिया गया है। आलोक कुमार सिंह को मेरठ रेंज का आईजी बनाया गया है।

वहीं, गाजियाबाद, आगरा, संतकबीरनगर, बाराबंकी समेत कई जिलों की कमान नए कप्तान को सौंपी गई है। up-transfer_070219081459.jpg बता दें कि योगी सरकार ने पांच आईजी और पांच डीआईजी का भी तबादला किया है। मोहित अग्रवाल को कानपुर रेंज का आईजी, अजय कुमार साहनी को मेरठ का एसएसपी, बबलू कुमार को आगरा का एसएसपी, सुधीर सिंह को गाजियाबाद का एसएसपी, बृजेश सिंह को संतकबीरनगर का एसपी, आकाश तोमर को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है।

मेरठ से हिंदू परिवारों के कथित पलायन पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अब हम सत्ता में आ गए हैं, अब कौन पलायन करेगा? कुछ लोग निजी वजहों से इलाका छोड़ सकते हैं, लेकिन पलायन जैसी कोई बात नहीं है।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com