Delhi: ITI जहांगीरपुरी को मिला नया अकेडमिक ब्लॉक और मोडर्न प्लंबिंग लैब, मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को आईटीआई जहांगीरपुरी में स्टेट ऑफ़ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस आधुनिक प्लंबिंग लैब का उद्घाटन किया। ये लैब जैक्वार फाउंडेशन के कोलैबोरेशन से तैयार आधुनिक प्लंबिंग लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीआई जैसी संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे आईटीआई के छात्र अपने स्किल्स की बदौलत बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां पा रहे हैं। लेकिन अब ऐसा माहौल तैयार करने की जरुरत है जिससे वो केवल नौकरी करने वाले न बने रहे बल्कि नौकरी देने वाले भी बने। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रोफेशनल कोर्सेज पर फोकस किया जा रहा है। लेकिन आज भी भारत के साथ-साथ कई विकासशील देशों में बच्चों के मन में चाहे-अनचाहे ये बात डाली जाती है कि उन्होंने ग्रेजुएशन नहीं किया तो कुछ नहीं किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के बहुत से देशों में अब ये मानसिकता बदलने लगी है और उन्होंने शिक्षा को लेकर अपनी परम्परागत मान्यताओं से दूर जाना शुरू कर दिया है। सिसोदिया ने कहा कि टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है। भारत में भी हमें इस सोच के साथ आगे बढ़ने की जरुरत है।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com