लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी के इस आदेश पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने सीएम योगी के इस आदेश को गैर संवैधानिक करार दिया है। मायावती ने कहा कि 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाना एक धोखा है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार का ये कदम पूरी तरह से गैर कानूनी और असंवैधानिक है।
BSP Chief Mayawati on UP Govt adds 17 OBC castes in SC category:
It's a fraud with people belonging to these 17 castes, as they won't receive the benefits of any of the categories as UP govt will not treat them as OBCs. (1/2) pic.twitter.com/NMGM92JHPX— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 1, 2019
मायावती इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने यूपी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार जानती है कि इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल सकता है तो सरकार ने ऐसा फैसला क्यों किया? इससे साफ है कि योगी सरकार ने सपा सरकार की तरह इन 17 जातियों को धोखा देने के लिए ये आदेश जारी किया है।