नेपाली सिंगर के साथ दिखे राहुल गांधी, कहा- सौम्य और सादगी से भरे

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल दौरे पर हैं। राहुल गांधी अपनी दोस्त की शादी में काठमांडू गए हुए हैं। मैरिज प्रोग्राम के कई फोटोज और वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें राहुल गांधी नेपाल के पब में नजर आ रहे थे। इस वीडियो पर बीजेपी ने राहुल गांधी को लेकर तंज कसा बाद में कांग्रेस ने इसका जवाब भी दिया।

इसी बीच एक नेपाली सिंगर ने राहुल गांधी के साथ फोटो पोस्ट की है। नेपाली सिंगर सरस्वती खत्री ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया और लिखा- म्यूजिक में सबको साथ लाने की ताकत है। मुझे कल भारतीय संसद के माननीय सदस्य राहुल गांधी के लिए कुछ गानों को गाने का सौभाग्य मिला। मुझे राहुल गांधी काफी नम्र और सादगी से भरे लगे। यह मौका देने के लिए सुमनिमा जी और नीमा जी को धन्यवाद।

 

सरस्वती खत्री के इस पोस्ट को कई कांग्रेसी नेताओं ने भी शेयर किया है। यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सरल, सौम्य और सादगीपूर्ण इंसान मेरे नेता राहुल गांधी जी। वहीं कांग्रेस नेता वैभव वालिया ने फोटो के साथ लिखा- राहुल गांधी की यही बात अनोखी है। जो भी उनसे मिलता है, उनसे बातें करता है या फिर उन्हें पर्सनली जानता है वह इस बात पर समहत होगा कि वह एक अच्छे इंसान हैं। वह नम्र और सादगी भरा जीवन जीते हैं।

 

वालिया ने आगे लिखा- कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं है लेकिन सभी को इस ओर कोशिश करनी चाहिए। सेवा के लिए उनका (राहुल गांधी) इंटेंट बहुत साफ है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक राहुल गांधी नेपाली दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू पहुंचे हैं। सुमनिमा के पिता भीम उदास म्यांमार में नेपाली राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने ही राहुल गांधी को शादी के लिए इन्वाइट किया था।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com