UP Election: अयोध्या में साधु-संतो ने की वोटिंग, राजा भैया ने कहा- अखिलेश को सीएम नहीं बनने दूंगा

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 8% वोटिंग हुई। इस चरण में देश की निगाहें अयोध्या सीट पर हैं। यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में साधु-संत वोट डालने के लिए निकले हैं।

कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने वोट डालने के बाद कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जाएगी।

मैदान में बाहुबली

कभी अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए समाजवादी सरकार में मंत्री रहे राजा भैया ने कहा है कि इस बार अखिलेश यादव को सीएम नहीं बनने दूंगा। कुंडा में राजा भैया ने बजरंगबली के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार के साथ वोट डाला। राजा भैया इस सीट पर 7वीं बार मैदान में हैं।

प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ समेत 50 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुई। सपा ने भी शुरुआती डेढ़ घंटे में ईवीएम से जुड़ी 30 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है। इस फेज में डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि प्रियंका को गलतफहमी है कि वो महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं। अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com