Spread the love with your friends
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रमोद शुक्ला को एडीएम लैंड कानपुर बनाया गया है।
वहीं, मनोज राय को निदेशक महिला कल्याण बनाया गया है। कुमार विनीत को अपर निदेशक मंडी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। देवी प्रसाद पाल को सचिव नगर पालिका बोर्ड, रीना को सिंह-स्टॉफ अफसर राजस्व परिषद और के.हरि सिंह को एडीएम वित्त मऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
समीर को विशेष सचिव वित्त, संजय कुमार को एडीएम न्यायिक बांदा, मदन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, अंजू लता को उपश्रमायुक्त कानपुर बनाया गया है। सीडीओ बुलंदशहर सुधीर रुंगटा को, सहायक आरएसए लखनऊ अजित सिंह को, सीडीओ मऊ आलोक कुमार को, सचिव नेडा अनिल कुमार को और विश्व भूषण मिश्रा को एडीएम टीजी लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है।
विनीता सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, आनंद शुक्ला को सीडीओ आजमगढ़ और अरविंद सिंह को एडीएम वित्त शामली बनाया गया है। इससे पहले यूपी सरकार ने 30 IAS अधिकारियों के तबादले किए थे।
Spread the love with your friends