लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत 600 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई की गई है। इनमें से 200 अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया गया है।
बता दें कि योगी सरकार ने कुल 600 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से 200 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया गया है, जबकि 400 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को बृहद दंड दिया है। मतलब अब उनका प्रमोशन नहीं किया जाएगा।
इसके साथ उनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उन सभी की लिस्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है। बता दें कि ये कार्रवाई ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अफसरों पर कार्रवाई की गई है।
भ्रष्ट व अक्षम कर्मियों को रिटायर करने के निर्देश
गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएम योगी ऐसे अफसरों को रिटायर करने के निर्देश दे चुके हैं, जो अक्षम हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि सभी विभागों में जो अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जो दोषी और अक्षम हैं उन्हें सेवा से बाहर कर दिया जाए।