देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल में बंद बहुबली व पूर्व अतीक देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बहन सहला खान और बेटे एजम ने उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बाहर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पत्नी शाइस्ता परवीन ने रीयल इस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल द्वारा अतीक पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया।
मोहित से हैं उनके पारिवारिक रिश्ते
उन्होंने कहा कि मोहित से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। कारोबार में वह जब-तब मदद लेते रहते थे। वह 26 दिसम्बर के पहले भी 4 से 6 बार देवरिया जेल में पूर्व सांसद से मिलने आ चुके हैं। मोहित ने 26 दिसम्बर को जिस तरह से अपने अपहरण और मारपीट की कहानी बताई है वह सरासर मनगढंत है। शाइस्ता ने आरोप लगाया कि मोहित के कारोबार में कई अफसरों-नेताओं के रुपए लगे हैं। उन्होंने आवास कमिश्नर रहे एक अधिकारी का नाम भी लिया।
रुपए हड़पने के इरादे से लगाए जा रहे हैं आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि अफसरों-नेताओं के रुपए हड़पने के इरादे से मोहित यह आरोप लगा रहे हैं। ताकि इन सबसे डरकर कोई उनसे रुपए वापस न मांग पाए। मोहित से जब अच्छे रिश्ते थे तो वह कहते थे कि बेटे को बहुत मानते हैं। शाइस्ता परवीन ने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।