Agra: आगरा के जिला अस्पताल में इलाज कराने एक अनोखा भक्त पहुंचा। भक्त ही कहेंगे मरीज नहीं, क्योंकी यहां तो बात भगवान की हो रही थी। जी हां जिला अस्पताल में इस बार कोई मरीज नहीं बल्कि भगवान की मरहम पट्टी करवाने एक भक्त पहुंचा था।
यहां एक पुजारी कृष्ण गोपाल की मूर्ति को टोकरी में रखकर पर्चा बनवाने पहुंचा। बार-बार एक ही जिद कर रहा था कि जल्दी से मेरे लड्डू गोपाल को देखो, इन्हें चोट लगी है। पर्चा नहीं बना तो पुजारी रेलिंग पर सिर पटक कर रोने लगा।
दरअसल, खेरिया मोड निवासी लेख सिंह 35 साल से एक मंदिर में पुजारी हैं। शुक्रवार सुबह लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के दौरान उनकी प्रतिमा गिर गई। इससे लड्डू गोपाल के हाथ में चोट लगी।
जिसे देख पुजारी बेहद परेशान हो गए और लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लेकर हॉस्पिटल पहुंच गए। लेकिन अस्पताल में कोई लड्डू गोपाल का इलाज करने के तैयार नहीं हुआ और न ही किसी ने पर्चा बनाया। जिससे लेख सिंह बेहद परेशान हो गए।
आगरा में नज़र आया आस्था का खूबसूरत नज़ारा, जब लगी कृष्ण भगवान को चोट तो भक्त ने कराया इलाज, अस्पताल में बना पर्चा तो डॉक्टर ने लगाया मरहम ।
#AgraDistrictHospital #AccidentofLadduGopal #FaithinGod #ViralVideo #BeliveinGod #JTv pic.twitter.com/698hpGxrLm— Jantantra Tv (@JantantraTv) November 20, 2021
पर्चा बना, लड्डू गोपाल को लगा मरहम
लड्डू गोपाल को मरहम नहीं लगा तो लेख सिंह रोने लगे। जिससे हॉस्पिटल में भीड़ जमा हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझाया कि भगवान के चोट नहीं लगती। इस पर पुजारी बस उनका इलाज करने की बात कहने लगे। पुजारी की जिद देख काफी देर बाद एक सज्जन ने उनके लड्डू गोपाल के इलाज के लिए पर्चा बनवाया।
वार्ड पांच में चिकित्सक ने उनके लड्डू गोपाल की जांच की, उन्हें आश्वासन दिया कि यह ठीक हैं। कुछ नहीं हुआ है। यह सुनने के बाद ही पुजारी अपने घर लौटा। जिला अस्पताल में इस पूरी घटना की चर्चा रही। मरीज और तीमारदार पुजारी की श्रद्धा की तारीफ करते रहे कि आज के दौर में भी इतनी शिद्दत से पूजा करने वाला कोई इंसान है।
Met Gala 2022: गोल्डन साड़ी में नताशा पूनावाला ने ढ़ाया कहर, अमेरिकी थीम पर देसी लुक का तड़का
ऐसा कैसा ब्रांड, इन फटे-पुराने जूतों को कंपनी 48 हजार रुपए में बेच रही