नई दिल्ली: दिल्ली के नेहरु प्लेस मार्केट में सौन्दर्यकरण के नाम पर करोड़ो का घोटाला किया गया है। नेहरु प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने घोटाले का आरोप DDA पर लगाया है। यह घोटाला लगभग 182 करोड़ का बताया जा रहा है।
आपको बता दें, नेहरु प्लेस मार्केट के निर्माण का प्रोजेक्ट 18 महीने का था लेकिन 3 साल होने के बाद भी यहां पर हालात इतने बदत्तर है कि न तो गाड़ी पार्किंग के लिए कोई जगह है और न ही शौचालय की व्यवस्था है।
यहां पर लाइट की सुविधी भी नहीं की गई है। इन दिनों होने वाली बरसात से पानी इतना भर जाता है कि इसके कारण कस्टमर दुकान तक आ भी नहीं सकते और बात की जाएं यहां पर काम करने वाले वर्कस की सिक्योरिटी की तो सिक्योरिटी के नाम पर एक भी कैमरा नहीं है।
नेहरु प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नेहरु प्लेस मार्केट में चल रहे निर्माण कार्यों में इतना खराब मैटिरियल लगाया गया है कि अभी से दीवार के पत्थर गिरने लगे है, जो काम हुआ है वो भी अधूरा है।
उन्होंने बताया कि सरकार उन पर ज्यादा से ज्यादा टैक्स देने का दबाब बना रही है। उन्हें नोटिस भेज रही है। टैक्स देने मैं असमर्थ अध्यक्ष ने बताया कि हमारा करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है, हम टैक्स कहां से दें?
घटिया मटेरियल के लिए जिम्मेदार DDA – महेंद्र अग्रवाल
नेहरु प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने इन सबका का जिम्मेदार DDA को ठहराया है। उनका कहना है कि DDA ने अपने रिटायरमेंट से पहले यह घोटाला किया है।
आपको बता दें, 30 जूलाई को DDA अंसार अली अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। अध्यक्ष ने इस मामले में कड़ी जांच की बात कही है और कहा कि इस घोटाले में DDA अंसारी अली के साथ जो लोग शामिल हैं। उन सब ऑफिसर के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही जुर्माने के तौर पर उन पर पैनेलिटी भी लगाई जानी चाहिए।
भ्रष्टाचार के मामलो में देश में गिरावट के संकेत, करप्शन के इंडेक्स में भारत की रेंकीग मे सुधार
Delhi: किताबों और यूनिफॉर्म के नाम पर नहीं चलेगी अब प्राइवेट स्कूलों की मनमानी
Latest Updates: भाजपा के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर पर 65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
राजोरी में धमाके से अफरा-तफरी का माहौल, मंदिर को बनाया निशाना
आयशा सुसाइड केस: पति को 10 साल की सजा, मरने से पहले कहा था- मरते दम तक बेइंतहा मोहब्बत
1 thought on “DDA: रिटायरमेंट से पहले DDA अंसारी अली ने किया करोड़ा का घोटाला ,नेहरु प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने खोली पोल”