नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर हिंदू और सिख संगठन भिड़ गए। हिंदू संगठन खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की तैयारी में थे इसी दौरान कुछ सिख संगठन इनका विरोध करने लगे। इस वजह से माहौल इतना बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया।
बताया जा रहा है झड़प के बीच SHO को हाथ में चोट भी लग गई। इसके बाद हालात संभालने के लिए SSP ने हवाई फायरिंग की। इस घटना के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने पटियाला में कर्फ्यू लगा दिया है। यह आज रात 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
CM भगवंत मान ने की मीटिंग
घटना के बाद CM भगवंत मान ने भी चंडीगढ़ में पुलिस अफसरों से मीटिंग की। जिसमें इस घटना को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उधर मामले में सियासत शुरू हो गई है। हिंदू संगठन के नेता हरीश सिंगला ने कहा कि पंजाब पुलिस और आम आदमी पार्टी की सरकार को इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पंजाब: पटियाला में काली देवी मंदिर के पास आज दो गुटों के बीच झड़प हुई@PunjabPoliceInd @PatialaPolice #patiala #jtv https://t.co/ibINkQH0mB pic.twitter.com/oz5AZByMbx
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 29, 2022
कैसे शुरू हुआ विवाद
कहा जा रहा है शिवसेना ने खालिस्तान के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन की तैयारी की थी। इसका पता चलते ही खालिस्तान समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। वहां पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और वापस भेज दिया। हालांकि सिख संगठनों के सदस्य काली माता मंदिर में तलवारें लेकर पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले।
भीड़ के हमले में जख्मी हुए SHO
इस दौरान SHO करनवीर ने सिख प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उनका हाथ जख्मी हो गया, जिसके बाद SSP नानक सिंह मौके पर पहुंचे। हालात संभालने के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की।