नई दिल्ली: ध्वनि प्रदूषण पर UN ने रिपोर्ट जारी की है। जिसमें यूपी का मुरादाबाद शहर दूसरे नंबर पर है। जबकि पहले नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका का नाम है। वहीं, पाकिस्तान का इस्लामाबाद 105 डेसिबल के साथ 105वें स्थान पर है।
ध्वनि प्रदूषण फैलाने में भारत के पांच शहरों का नाम है। इस लिस्ट में 114 डेसिबल के साथ मुरादाबाद का स्थान दूसरा है। इसके अलावा कोलकाता (89 dB), पश्चिम बंगाल का आसनसोल (89 dB), जयपुर (84 dB) और राजधानी दिल्ली (83dB) का भी नाम शामिल है।
पहले स्थान वाले शहर ढाका का डेसिबल सबसे ज्यादा 119 है। इस लिस्ट में दक्षिण एशिया के कुल 13 शहरों के नाम दर्ज हैं। यूनाइटेड नेशंस एनवायरोमेंट प्रोग्राम (UNEP) की एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ध्वनि के लिए 70dB से ज्यादा साउंड फ्रीक्वेंसी सेहत के लिए खतरनाक मानी जाती है।
WHO ने जारी की थी गाइडलाइन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साल 1999 की गाइडलाइन में रिहायशी इलाकों के लिए 55dB की सिफारिश की थी। जबकि ट्रैफिक और बिजनेस सेक्टर्स के लिए इसकी लिमिट 70 dB निर्धारित की गई थी। UNEP के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंगर एंडरसन के मुताबिक, ज्यादा डेसिबल नींद पर बुरा असर डालकर हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाता है।
जानवरों को भी नुकसान
शोर या ज्यादा ध्वनि के कारण इंसानों को तो समस्याएं हैं ही साथ ही इससे कई जानवरों की प्रजातियों के संचार और उनके सुनने की क्षमता भी प्रभावित होती है। पिछले साल एमपी के सिवनी जिले में देश का ये भव्य साउंड प्रूफ हाइवे बना है। सड़कों से गुजरते गाड़ी-मोटर और इनके शोर का आस-पास के माहौल पर कोई असर नहीं होता। इसका शोर हाईवे के नीचे नहीं सुनाई देता और ना ही जंगली जानवरों को कोई खतरा है। यह इस दिशा में बेहतर कदम है।
साल 2021 में यूपी में दर्ज हुए 14,000 से ज्यादा मामले
एक आधिकारिक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस ने साल 2021 में ध्वनि प्रदूषण के 14,000 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें शादियों में 10 बजे के बाद बजने वाले लाउड म्यूजिक से जुड़ी हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ध्वनि प्रदूषण से हमारे शरीर में रिएक्शन की एक पूरी सीरीज होती है। इसे एरॉसल रिस्पॉन्स कहा जाता है, जो शरीर के विभिन्न अंगों को क्षति पहुंचा सकता है। इससे हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और ब्रीदिंग रेट काफी बढ़ सकता है और डाइजेशन से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। कान हमेशा के लिए खराब भी हो सकते हैं।
चमतकारी दवा बनेंगी किचन की यह 6 चीजे, कोई भी दर्द आसानी से हो जाएगा दूर
सांस फूलने की दिक्कत से हैं परेशान तो ये घरेलू उपाय देंगे आराम
How to Reduce Anxiety: मेंटली फिट रहने के लिए इन फूड्स को डाइट में करें शामिल
जानिए ऐसे 5 संकेत जो शरीर में करते हैं डैडली कैंसर का स्वागत, हो जाएं सावधान
[url=http://cialisftab.quest/]discount cialis 10mg[/url]