UPPCL भविष्य निधि घोटाला : UPPCL के पुर्व MD एपी मिश्रा हिरासत में लिए गए
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 26 अरब के भविष्य निधि (PF) घोटाले में UPPCL के पुर्व MD एपी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले की जांच UP पुलिस की Economic Offences Wing कर रही है। बता दें कि UPPCL की MD अपर्णा यू को सचिव ऊर्जा के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह इस पदभार की जिम्मेदारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे M Devaraj को दे दी गई है।
घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए
बता दे कि AP मिश्रा को उनके अलीगंज स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अफसर इस मामले को लेकर एपी मिश्रा से पुछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री Shrikant Sharma ने भविष्य निधि घोटाले को लेकर पावर कारपोरेशन प्रबंधन के रवैये से नाराजगी जाताई है। इस मामले में सीबीआई की जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। वहीं सभी वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
UPPCL में फेर-बदल
अब अपर्णा यू को सिंचाई एंव जल संसाधन का सचिव बना दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घोटाले के मामले में जल्द ही UPPCL के चेयरमैन और सचिव उर्जा आलोक को हटाया जा सकता है