बिहार: मुजफ्फरपुर में लगातार बढ़ रहा ‘चमकी बुखार’ का प्रकोप, अब तक 66 की मौत

Spread the love with your friends

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (दिमागी बुखार) का प्रकोप जारी है। इस बुखार से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है। मरने वालों में अधिकांश बच्चे 15 साल तक की उम्र के हैं। इस बीमारी का शिकार आमतौर पर गरीब परिवार के बच्चे हो रहे हैं।

 डॉक्टर्स के मुताबिक बीमार बच्चों में से अधिकांश हाइपोग्लाइसीमिया (खून में चीनी की कमी) से ग्रसित हैं। मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज के अधीक्षक डॉ. सुनिल शाही ने बताया कि हालात का जायजा लेने बुधवार को दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम गुरुवार को पटना लौट गई और यह टीम अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से आई जांच टीम का नेतृत्व नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अरूण सिंह कर रहे थे, जिसमें पटना एम्स के डॉ. लोकेश तथा आरएमआरआई के विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे। अब यह टीम बीमारी को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बता दें कि 66 मौतों में से 55 की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है, जबकि 11 की मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com