नई दिल्ली: कोरोना के बीच रहस्यमयी बीमारी ने देश में दस्तक दे दी है। केरल में टोमैटो फीवर नाम की बीमारी फैल रही है। केरल के कई इलाकों में इस वायरस के फैलने की कबर है। बताया जा रहा है यह टोमैटो फीवर बच्चों को ज्यादा निशाना बना रहा है।
केरल में करीब 80 बच्चों में टोमेटो फीवर फैल गया है। पुष्टि होने पर तमिलनाडु में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तमिलनाडु ने केरल से सटी सीमा के जिलों और गांवो पर निगरानी रखने की बात कही है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टोमेटे फीवर के मामलों में अचानक हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में रेडअलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं केरल ने भी तमिलनाडु सीमा से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखने का आदेश दिया है।
केरल के आर्यान्कवु, अंचल और नेदुवथुर में सबसे पहले मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने निर्देश दिए हैं कि सावधानी के तौर पर केरल से दक्षिण कन्नड़, उडुपी, कोडागु, चमाराजनगर, और मैसूर में रोज आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जो बच्चे इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं उनके शरीर पर टमाटर के जैसे गोल-गोल दाने और चकत्ते हो रहे हैं। जो इसका मुख्य लक्षण है। साथ ही टौमेटो फ्लू से संक्रमण के दौरान तेज बुखार की समस्या भी देखी गई है।
टौमेटो फीवर के लक्षण
- बच्चों को तेज बुखार
- शरीर और चेहरे पर लाल दाने या चकत्ते निकल आना
- ये छोटे चकते टमाटर जितने बड़े हो सकते हैं
- शरीर में दर्द होता है और जोड़ों में सूजन आने लगती है
- हाथ, कमर और घुटनों का रंग बदलने लगता है
- त्वचा पर जलन और खुजली होती है
- डिहाइड्रेशन की शिकायत
इस वायरस का इलाज क्या है इस पर स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
1 thought on “केरल में फैल रहा टोमैटो फीवर: 80 बच्चे संक्रमित, तमिलनाडु में रेड अलर्ट, जानें लक्षण”