नई दिल्ली: भीषण गर्मी झेलने के बाद दिल्ली और बिहार समेत देश के इन राज्यों में रहने वाले लोगों को राहत मिल सकती है और पिछले एक दो दिन में शाम का मौसम भी सुहावना देखने को मिल रहा है।
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान में जोरदार बारिश होने की संभावना है।
IMD ने बताया कि राजधानी दिल्ली में 15 से 18 जून तक बारिश हो सकती है। वहीं अगले 5 दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज गरज और ठंडी हवा के साथ राहत देने वाली बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 5 दिनों में कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 15, 17 और 18 जून को भारी बारिश होगी और केरल और माहे में 15-18 जून तक बारिश होगी। इसके अलावा 15 से 18 जून के दौरान नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 और 16 जून को और छत्तीसगढ़ में 15-17 जून के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अभी कुछ दिन दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम बिहार और झारखंड में लू चलने की संभावना है।
Assam: बाढ़ जैसे हालात: लैंडस्लाइड में 3 लोगों की मौत, रेल संपर्क टूटा