नई दिल्ली : आज के समय में Social Media वो प्लेटफॉर्म है वहां कब क्या वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं चलता ऐसे हर दिन सोशल पर कुछ न कुछ छाया रहता है कभी -कभी सोशल पर हमें वो देखने को मिल जाता , जो हमने रियल लाइफ में कभी नहीं देखा होता इन दिनों सोशल पर (Mother Prepares Dal Glossary )एक माँ का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे उनके बेटे की शादी होने वाली और उनके बेटे को घर में बनने वाली दलों के नाम नहीं पता तो माँ ने बेटे के लिए कुछ ऐसा किया जिससे बेटे को नाम याद रहे साथ ही वो उस चीज को आसानी से ढूंढ सके।
Mother Prepares Dal Glossary वायरल विडियो
इस वायरल तस्वीर को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है,उन्हें ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है …मां ने अपने बेटे के लिए यह ‘दाल ग्लॉसरी’ तैयार की, इनके बेटे की जल्द ही शादी होने वाली थी, इसलिए उन्होंने दाल के छोटे-छोटे नमूने एक नोटबुक पर टेप के साथ चिपका दिए साथ ही उन दालों के नाम भी हाथों से लिख दिए, इस तस्वीर में देख सकते हैं मूंग, मसूर और दाल माश है।
A mother made this for his son 😍
who is getting married Soon. 😜😜 pic.twitter.com/7ya9WF4W7k— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 18, 2020
वहीं ये तस्वीर वायरल होने के बाद सभी यूजर जोरों से ही प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं साथ ही कुछ यूजर्स का कहना है – यह कितना आसान था दालों के नाम को याद रखना वहीं कुछ यूजर्स माँ की सराहना करते नहीं थक रहें हैं।
1 thought on “मां ने अपने बेटे के लिए बनाया दालों का नक्शा …social Media पर तेजी से Viral देखें Video”