PM Modi Kanpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के औद्योगिक महानगर कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का जायज़ा भी लिया। प्रधानमंत्री ने कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले मेट्रो की सवारी भी की, इस सफर को तय कर वो कानपुर के पहले मेट्रो रेल यात्री भी बने। इस पूरी यात्रा के दरमियाँ पीएम मोदी और सीएम योगी मेट्रो के कांच से बाहर कानपुर का नजारा भी देखते रहे। मोदी व योगी ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी की।
पीएम मोदी का छात्रों से संवाद
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षा समोराह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस दौरान आइआइटी निदेशक अभय करींदकर ने स्मृति चिह्न भेंट करके उनका स्वागत किया। पीएम ने सभागार में मौजूद डिग्री हासिल करने वाले छात्रों से कहा कि ये दौर 21वीं सदी पूरी तरह से टेक्नोलाजी वाला है। यह अलग अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा बना रहा है। बिना टेक्नोलाजी के जीवन अधूरा है, अब जीवन और टेक्नोलाजी के स्पर्धा का युग है। आईआईटी टैलेंट और टेक्नोलाजी की इक्यूबेशन सेंटर हैं।
-
PM Narendra Modi Kanpur
पीएम मोदी की कानपूर को सौगात
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने बीना से पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ किया। 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मैट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी।
बता दें, IIT से मोतीझील तक का किराया 30 रुपये होगा। जबकि कानपुर मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। खास बात ये है कि कानपुर मेट्रो के टिकट क्यूआर कोड वाले होंगे। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने 2 साल में कानपुर मेट्रो का 09 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया है। कानपुर आईआईटी से मोतीझील तक 09 किलोमीटर के सफर में 09 स्टेशन हैं। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है। इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।
➽ आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह से पीएम मोदी का संबोधन
➽ छात्रों से बोले पीएम मोदी अब समय आ गया है….@narendramodi @BJP4UP #UttarPradesh #IITKanpur #JTv pic.twitter.com/qCpN7hr30S
— Jantantra Tv (@JantantraTv) December 28, 2021
PM Modi for Rajasthan: राजस्थान को पीएम मोदी का तोहफा, चार मेडिकल कॉलेजों की रखी नींव।
PM Modi on ABDM: पीएम मोदी ने किया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ |
PM Modi: पीएम मोदी ने रात में नए संसद भवन निर्माण स्थल का किया दौरा, कार्यों का किया निरीक्षण
1 thought on “PM Modi Kanpur Visit : पीएम मोदी की कानपूर को मेट्रो की सौगात”