Technology: वैज्ञानिक इस तकनीक से दिमाग का विजुअल कॉरटेक्स एक्टिव कर देते हैं, जिससे सामने दिखने वाली चीज़ की तस्वीर दिमाग में बनने लगती है।
Technology: यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि अंधेपन से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए जीवन चुनौतीपूर्ण है। इसी को देखते हुए स्पेनिश वैज्ञानिकों ने दृष्टिहीन लोगों के लिए नई तकनीक खोज निकाली है।
इस नई तकनीक के ज़रिए मरीज़ के दिमाग में खास तरह की चिप लगाई जाती है, जिससे दृष्टिहीन मरीज़ देखने लगता है। आइए आपको बताते हैं कि ये काम कैसे करती है।
Technology: कैसे काम करती है ये चिप ?
दरअसल, इस तकनीक के ज़रिए वैज्ञानिक दिमाग के विजुअल कॉरटेक्स को एक्टिव कर देते हैं, जिससे होता ये है कि सामने दिखने देने वाली चीज़ की दिमाग में स्पष्ट तौर पर तस्वीर बनने लगती है। इतना ही नहीं, इस तस्वीर को देखने के लिए स्पेन वैज्ञानिकों ने एक भी चश्मा बनाया है, जिसके बीच में आर्टिफिशियल रेटिना लगा है।
यह रेटिना दिमाग में लगी चिप से जुड़ा हुआ होता है। जैसे ही रोशनी इस रेटिना पर पड़ती है, वह चिप को इलेक्ट्रिक्ल सिग्नल भेजती है। फिर यह चिप उस रोशनी का एनालिसिस करके दिमाग के विजुअल कॉरटेक्स में रेटिना के सामने दिख रही चीजों की तस्वीर बना देता है।

Technology: 57 वर्षीय महिला पर हुआ परीक्षण
‘द जर्नल ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन’ में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया है कि इस तकनीक की मदद से हम दिमाग के उन न्यूरॉन्स को सक्रिय कर देते हैं, जिनसे दिमाग में आर्टिफिशियल रेटिना के सामने दिख रही चीजों की बाहरी आकृति दिखने लगती है।
वैज्ञानिकों ने इस चश्मे और चिप का परीक्षण एक 57 वर्षीय महिला पर किया, जो 16 सालों से कुछ नहीं देख पा रही थी। चिप लगने के बाद जैसे ही महिला ने आर्टिफिशियल रेटिना वाले चश्मे को आँखों पर लगाया, उनके सामने दिखने वाली चीजों की इमेज उनके दिमाग में बनने लगी।
मैरिटल रेप दिल्ली HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, खंडित सुनवाई से निराश
कोरोना से जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिजनों को सत्येंद्र जैन ने सौंपा एक-एक करोड़ का चेक
दिल्ली सरकार ने फिल्म पॉलिसी को दी मंजूरी, कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले
NFHS 5: पति पत्नी की बेडरूम लाइफ पर सरकारी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी ने मोहित जायसवाल से रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा