नई दिल्ली: राखी एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। बिग बॉस स्टार राखी सावंत और उनके एक्स हस्बैंड की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। राखी सावंत का कहना है कि उनके एक्स हस्बैंड रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया है, जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
राखी और रितेश बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद अलग हो गए थे। दोनों की शादी अवैध थी क्योंकि रितेश पहले से ही किसी और से शादी कर चुके थे। अब राखी सावंत ने रितेश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने सभी क्रेडेंशियल डालकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर लिया है। राखी का दावा है कि कलर्स टीवी के खिलाफ लिखेए कुछ भद्दे कमेंट्स रितेश ने ही किए हैं साथ ही ब्लैकमेल करते हुए कहा है कि तुमहारी गंदी वीडियोज लीक कर दूंगा ।
राखी सावंत के अकाउंट पर नजर डालें तो आखिरी पोस्ट IIFA अवॉर्ड्स नाइट का है। राखी के साथ उनके बॉयफ्रेंड आदिल भी थाने पहुंचे थे और उन्होंने भी बताया है कि रितेश ने राखी सावंत को उनके सभी अकाउंट से लॉग आउट कर दिया है और वो कुछ भी एक्सेस नहीं कर पा रही है। वीडियो में आदिल राखी को सांत्वना देते हुए नज़र आ हैं, जबकि राखी का जोर-जोर से रोना जारी है।
Bollywood: ‘शाहरुख के देश से हो, मुझे भरोसा है’ जब किंग खान के फैन ने विदेश में की महिला की हेल्प
Bollywood: कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी छाई तो रणवीर सिंह ने अनाथालय में किया सेलिब्रेट
Bollywood: आलिया भट्ट ने शेयर की अफ्रिका ट्रिप की फोटोज, नो मेकअप लुक में लगी बेहद क्यूट
Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज
Chakda Xpress: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा का कमबैक, Netflix प्रोमो रिलीज
Panama Paper Leak: दिल्ली में ईडी के सामने आज पेश होंगी एश्वर्या राय