नई दिल्ली: आपने बर्फ से तो पानी बनते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी हवा से पानी बनते देखा है। नहीं, तो आइए आज हम आपको एक ऐसे ही मशीन के बारे में बताएंगे जो हवा से पानी बनाने में सक्रिय है। ये अब केवल कल्पना नहीं है।
दरअसल इजरायल की कंपनी Watergen ने इसके लिए मशीन को भारत में भी पेश कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने SMV Jaipuria Group के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप से कंपनी Atmospheric Water Generators (AWG) प्रोडक्ट्स को कई कैटेगरी में भारत में पेश करेगी। ये मशीन एम्बियंट एयर से मिनरलाइज्ड, सेफ ड्रिकिंग वॉटर क्रिएट करती है।
कंपनी ने Watergen प्रोडक्ट्स के वाइड रेंज को भी दिखाया। इसमें Genny, Gen-M1, Gen-M Pro and Gen-L शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स की कैपिसिटी 30 लीटर से लेकर 6,000 लीटर प्रतिदिन तक है। कंपनी ने फिलहाल कीमत पर कोई जानकारी नहीं दी है।
माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी ने बताया कि ये प्रोडक्ट्स स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, घर, ऑफिस, रिजॉर्ट, कंस्ट्रक्शन साइट्स, गांव, रेसिडेंशियल बिल्डिंग और दूसरे जगह पर काफी काम आएगा।
जहां पर ड्रिकिंग वॉटर की जरूरत होती है। ये हवा में मौजूद नमी का उपयोग करके पानी बनाती है।
Best Camera Phone: यह हैं सबसे बेहतर कैमरा फोन जो मात्र 15000 में आते हैं
इस कंपनी ने क्यों बंद किया मोबाइल फोन का कारोबार, वजह जान रह जायेगें हैरान
Motorola ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन,108 मेगापिक्सल कैमरा कीमत 13,999 रुपये
iPhone11 मिल रहा 8,500 रुपये सस्ता, जानें कैसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
iPhone11 मिल रहा 8,500 रुपये सस्ता, जानें कैसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
Mi 11X स्मार्टफोन की पहली सेल आज, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन तक
2 thoughts on “Watergen कंपनी ने भारत में पेश की हवा से पानी बनाने वाली मशीन”